
रिपोर्ट राजू सहगल।
लोकेशन किच्छा।

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में कांग्रेसियों एवं किसानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला दहन किया।

किच्छा में कांग्रेसियों ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के पुतले के साथ जुलूस निकाला। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने किच्छा के
दीनदयाल चौक पर कंगना रनौत का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया।

कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ तमाम आपत्तिजनक टिप्पणी कर अन्नदाता किसानों का अपमान किया है जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाई कमान को कंगना रनौत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों एवं किसानों ने कंगना रनौत की संसद सदस्यता खत्म करने तथा कंगना रनौत से देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

