
स्थान। सितारगंज।
रिपोर्टर। तनवीर अंसारी

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत हसन हुसैन की याद में सितारगंज क्षेत्र के आसपास के मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी

अकीदत और गमगीन माहौल के साथ शहर में चेहल्लुम निकाले। साथ ही चेहल्लुम निकालने के दौरान पूरे शहर में हसन हुसैन या हुसैन की सदाए गूंजती रही।

बता दे की मैदान ए कर्बला में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन उनके 71 अनुयायियों को शहीद कर दिया

गया था। वही मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के निकालने के 40 दिन बाद चेहल्लुम निकाले

जाते हैं। साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में भूखों को खाना खिलाया जाता है और प्यासो को पानी पिलाया जाता है।

