खटीमा विधायक भुवन कापडी ने की प्रेस वार्ता ,सरकार पर लगाया आरोप

खटीमा विधायक भुवन कापडी ने की प्रेस वार्ता ,सरकार पर लगाया आरोप

स्थान _खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट_ अशोक सरकार

आज खटीमा के विधायक भुवन कापडी ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उनका कहना था कि विधानसभा सत्र में विपक्ष को मात्र


30 मिनट का समय दिया गया जिसमें से 2 मिनट का उनको समय दिया गया जिसमें उनके द्वारा मांग की गई कि खटीमा क्षेत्र में बाढ़ आपदा राशि को 5000रू से बढ़कर 50000 रू कर दी जाए और किसानों को आपदा धन राशि बाजार मूल्य पर दिया जाए और व्यापारिक का जो नुकसान हुआ है उसको आकलन के हिसाब से दिया जाए वही उनका कहना था कि हमें भ्रष्टाचार बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करनी थी परंतु प्रदेश सरकार ने विपक्षी दल को कम समय दिया जिससे हम अन्य मुद्दों पर

चर्चा नहीं कर पाए वहीं उन्होंने कहा कि एन एच आई घोटाले के मुख्य आरोपी डी पी सिंह को सरकार ने दोष मुक्त कर दिया है और उन्हें यूपीसीएल में एमडी पद पर 2 साल के लिए सेवा विस्तार कर दिया वहीं डी पी सिंह के पास नामी और बेनामी लगभग 27 से उपर संपत्ति है वही संदीप सहगल जल विद्युत निगम एमडी को आचार संहिता से पहले और उनके कार्यकाल समाप्त होने से पहले 2 साल का सेवा विस्तार दिया गया जिनके द्वारा जिनके द्वारा एक योजना में एलएनटी को 100 करोड़ का

अतिरिक्त पेनल्टी लगाई जबकि खुद उनके विभाग द्वारा 2 साल के अंदर भी नक्शा तक नहीं बना पाए ,इस पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि शासन प्रशासन पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त है चाहे वह खनन का हो या अन्य मामले, सब जगह शासन प्रशासन अपनी दखलअंदाजी कर रहा है और वही खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा में विफल रही है और विधानसभा सत्र गैर सैण मे किया लेकिन पहाड़ की समस्याएं नहीं सुनी गई