
नवीन चन्दोला- थराली, चमोली

गुरुकुल बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडर घाटी थराली में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भजन संध्या का कार्यक्रम बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया।

मध्यरात्रि में श्रीकृष्ण जी के जन्म के समय आचार्य विवेकानंद जी द्वारा लड्डू गोपाल जी का वेद मंत्रो से महाभिषेक एवं श्रृंगार कराया गया, तद्पश्चात श्रीकृष्ण जी के भजनों के साथ श्री कृष्णा जी की आरती की।

27 अगस्त 2024 को प्रातः गुरुकुल परिवार द्वारा श्रीकृष्ण भगवान की झांकी भ्रमण के लिए ग्राम रायकोली,भेंटा,तल्ली सिनई,माल बज्वाड़, मेल्ठा, देवल,किमनी,कांखड़ा एवं अपने अंतिम पड़ाव चौण्डा होते गुरुकुल में पहुंची।
समस्त गांव के भक्तजनों के द्वारा नंदबाबा और कृष्ण जी के भजनों से भव्य स्वागत किया गया, उत्तराखंड की संस्कृति के अनुसार कान्हा जी को सभी के द्वारा भेंट लगाई गई।

गुरुकुल के प्रबंधक उत्तराखंड की प्रथम युवा महिला कथावाचक पूज्या राधिका जोशी केदारखण्डी एवं नवीन जोशी ने बताया कि हमारी संस्कृति के लिए हमारा गुरुकुल परिवार जन सेवा एवं देव कार्यों में सदैव आगे रहेगा, आने वाले समय में कार्यक्रम को और भी बृहद् रुप दिया जायेगा,इस संपूर्ण दिव्य कार्यक्रम में मंदिर समिति नारायण धाम रायकोली का पूर्ण सहयोग रहा।

