बदरीनाथ-हेमकुंड यात्रा मार्ग का डीएम चमोली ने किया निरीक्षण, हाईवे सुधार व सुरक्षा कार्यों में तेजी के निर्देश

बदरीनाथ-हेमकुंड यात्रा मार्ग का डीएम चमोली ने किया निरीक्षण, हाईवे सुधार व सुरक्षा कार्यों में तेजी के निर्देश

स्थान : चमोली

आगामी बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यात्रा को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए डीएम ने चमोली से लेकर बदरीनाथ धाम तक के खतरनाक स्थलों की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्यों की जानकारी ली और संबंधित स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बलराम पुल, जेपी बैराज, लामबगड़, गुलाबकोटी, लंगसी धार, पाताल गंगा, टंगणी, पागल नाला, भनेर पाणी और बिरही चाड़ा जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा कर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सभी स्थानों पर हाईवे को पूरी तरह यातायात योग्य बना लिया जाए।

विशेष निर्देशों में पाताल गंगा में पीपल के पेड़ की सुरक्षा के लिए दीवार निर्माण, टंगणी में भूस्खलन प्रभावितों को मुआवजा, और लंगसी धार में लटके पत्थरों का निरस्तारण शामिल रहे। डीएम ने यह भी कहा कि हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर ब्लैक टॉपिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।

इस दौरान एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने जानकारी दी कि

  • गुलाबकोटी भूस्खलन जोन पर सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है।
  • पाताल गंगा टनल निर्माण अंतिम चरण में है और जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
  • पागल नाला में ड्रेनेज सिस्टम डेवलप कर दिया गया है जिससे पानी अब सड़क पर नहीं आएगा।
  • भरेनपानी व बिरही चाड़ा में भी सुधार कार्य प्रारंभ हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान तहसील प्रशासन और एनएचआईडीसीएल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि यात्रा मार्ग को पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।