हल्द्वानी में 541 लाख की लागत से बनेगा नया परीक्षा भवन, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

हल्द्वानी में 541 लाख की लागत से बनेगा नया परीक्षा भवन, उच्च शिक्षा मंत्री ने किया शिलान्यास

रिपोर्टर : पंकज सक्सेना

स्थान : हल्द्वानी

इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला डिग्री कॉलेज में परीक्षा भवन का शिलान्यास, 541 लाख की लागत से होगा निर्माण

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला डिग्री कॉलेज परिसर में एक नए परीक्षा भवन का शिलान्यास किया। यह भवन लगभग 541 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा। इस अवसर पर विधिवत भूमिपूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।

मंत्री धन सिंह रावत ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षा के दौरान छात्राओं को जगह की कमी के कारण असुविधा होती थी। नए परीक्षा भवन के बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी और छात्राओं को सुगम एवं व्यवस्थित माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर के 25 डिग्री कॉलेजों को मॉडल डिग्री कॉलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और वर्तमान में देशभर में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। सरकार द्वारा सभी डिग्री कॉलेजों में नियमित प्राचार्य एवं फैकल्टी की नियुक्ति की जा चुकी है और गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था भी तेजी से की जा रही है।