

स्थान : हल्द्वानी
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYC-2025) के उपलक्ष्य में बुधवार को हल्द्वानी नगर निगम परिसर में “Empowering Women through Cooperatives” विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के सहकारिता, स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार अलग से सहकारिता मंत्रालय प्राप्त हुआ है, और यह देश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। वर्ष 2025 को “सहकारिता का वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है।

डॉ. रावत ने बताया कि इस अवसर पर पूरे उत्तराखंड में 1,100 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 10 सहकारी मेले और सभी बैंकों में 2-3 विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2 लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जाए, जिनमें 50,000 महिलाएं नैनीताल जिले से होंगी।



उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी सहकारी समितियों से जुड़ें, अपने सचिव से संपर्क कर नए प्रोजेक्ट प्राप्त करें और सरकारी योजनाओं का लाभ लें। डॉ. रावत ने यह भी जानकारी दी कि अब महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का ऋण ऑनलाइन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है।

राज्य सरकार हर ग्राम सभा में सहकारी समितियों का गठन कर रही है, जिनमें 33% आरक्षण महिलाओं के लिए रखा गया है। यह पहल महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ठोस कदम है।



कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों (SHGs) और सहकारी संस्थाओं के योगदान को सराहा गया और उन्हें लगभग 40 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। साथ ही सहकारी बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर महापौर गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनिल कपूर डब्बू, सीडीओ अशोक कुमार पांडे, बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सम्मानित होने वालों में जिला महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पल्लवी गुप्ता, मुख्य कृषि अधिकारी रितु कुकरेती, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, और सूचना अधिकारी प्रियंका जोशी जैसी अधिकारी शामिल थीं।



