

स्थान – जसपुर,उधम सिंह नगर
रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू

जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में शासन के आदेशों के अनुपालन में प्रशासन द्वारा बीते दिनों आधा दर्जन से अधिक अवैध मदरसों को सील कर दिया गया था। इन मदरसों पर नियमों के उल्लंघन और बिना अनुमति संचालन के आरोप लगे थे। इसके साथ ही मदरसा संचालकों को मदरसा संचालन न करने और नियमों का पालन करने संबंधी नोटिस भी जारी किए गए थे।



इस कार्रवाई के जवाब में आज मदरसा संचालकों ने नियत तिथि पर उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) जसपुर चतर सिंह चौहान को अपने पक्ष में लिखित उत्तर प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने सील किए गए मदरसों को पुनः खोले जाने की मांग भी रखी।

मदरसा प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने अब शासन द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज तैयार कर लिए हैं और वे नियमों के तहत मदरसे संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके अनुसार कई मदरसों में दर्जनों छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे थे, और इन संस्थानों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।



इस पूरे प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुल्तान भारती ने कहा कि यह विषय सामाजिक और शैक्षिक संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे एक शिष्टमंडल के साथ देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे और वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने की मांग रखेंगे।


सुल्तान भारती ने प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस मामले को संवेदनशील दृष्टिकोण से देखें और जिन मदरसों में सुधार की आवश्यकता है, उन्हें निर्देशित किया जाए, न कि शिक्षा व्यवस्था को ठप किया जाए।

फिलहाल प्रशासन ने संचालकों द्वारा दिए गए उत्तर की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही इस विषय पर आवश्यक निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।



