श्री बदरीनाथ धाम,

श्री बदरीनाथ धाम,

बदरीनाथ

भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चचात आज मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव और

प्रकटोत्सव के अवसर पर लीला ढूँगी बामणी गांव तक जहां भगवान शिव और माता पार्वती को बालक रूप में मिले थे

भगवान श्री हरि नारायण उस जगह तक भव्य और आकर्षक झांकी निकाली गई,श्री बद्रीश पंडा पचायत की और

से बद्रीनाथ धाम में आज भव्य श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम अयोजित किया गया, बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार के बाहर परिसर में देर रात तक श्री हरी नारायण भक्त श्रद्धालु पारंपरिक लोक वाद्य यंत्र ढोल दमों की थाप

पर लोक मंडाण नृत्य में जमकर थिरकते नजर आए, वहीं हाथी घोड़ा पालकी जय कन्ह्य्या लाल की के उद्घोष के साथ

बद्रीनाथ मंदिर परिसर से आज सुबह भगवान श्री कृष्ण की झांकी को पूरे परिसर से होकर बामणी गांव से पूरी बदरी पुरी में घुमाया गया, जिसके बाद झांकी वापस बद्रीनाथ मंदिर में लोट आई इसके साथ ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का समापन भी

हो गया, इससे पूर्व देर रात तक मंदिर परिसर में भजन कीर्तन संध्या के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया,मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सभी कार्यक्रम संपन्न हुए,