रानीखेत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से की मुलाकात

रानीखेत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से की मुलाकात

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर-संजय जोशी

स्थान-रानीखेत

लोकसभा एवं राज्यसभा के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने आज रानीखेत में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की। लोकसभा 2024 के चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनको बहुत कुछ दिया है।

पार्टी जिस किसी को भी प्रत्याशी बनाएगी में उसके साथ दृढ़ता से खड़ा रहूंगा। कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने भोलीभाली जनता से केवल झूठे वादे किए हैं। मोदी की कोई भी गारन्टी चाहे वो 15 लाख हो, काला धन वापसी की बात हो, प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियां देने की बात हो सब की सब झूठी गारन्टी निकली।

भाजापा केवल धर्म के नाम पर केवल देश को बांटना चाहती है।आज बैठक में पुलवामा में शहीद 44 सैनिकों की शहादत को याद कर 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदीप टम्टा ने कहा कि पुलवामा की घटना आज तक रहस्य बनी हुई है कहा कि किन कारणों से हमारे सैनिक शहीद हुए उसका पता आज तक नहीं चल पाया जोकि मोदी सरकार की बहुत बड़ी नाकामी का सबूत है।

बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने की एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव ने किया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, नगर महिला अध्यक्ष नेहा माहरा, बसंती डोरियाल, पूर्व ज़िल अध्यक्ष एवं सल्ट प्रभारी महेश आर्या, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, एस०सी० विभाग जिलाध्यक्ष ललित मोहन आर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि किशन सिंह अधिकारी, पूर्व प्रधान भुवन सिंह रावत, महिपाल सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह पवार आदि लोग उपस्थित रहे।