उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -महावीर सिंह राणा
स्थान -उत्तरकाशी
लापरवही की प्रयोगशाला बना उत्तरकाशी का कलेश्वर मार्ग 23 सालों से जलभराव से लोग होते परेशान हर मोर्चे पर फेल रहा है नगरपालिका करोडो खर्च करने के बाद भी नतीजा शून्यजनपद उत्तरकाशी का जोशियाडा क्षेत्र जहां जनपद की लगभग आधी आवादी निवास करती है सरकार द्वारा विकास के नाम पर करोडो रूपये दिए जाते है पर वह पैसा नगरपालिका की लापरवाही की वजह से कैसे बर्बाद हो रहा है
जनपद उत्तरकाशी का कालेश्वर मार्ग विगत कही सालों से लापरवाही की प्रयोग शाला बना हुआ है जनपद मुख्याल से नजदीक इस वार्ड मे नगरपालिका के द्वारा करोडो रूपये खर्च किए गये है पर काम कैसा हो रखा है आप देख सकते है नालियो के ढक्कन खुले हुए है जिसके कारण यहां के कही निवासी चोटिल भी होगये है नगरपालिका द्वारा यहां पर लाखो रूपये की टायल लगवाई गयी थी पर वह भी जगह जगह से उखड गयी है
जिसके कारण यहां रह रहे लोग परेशान है बरसात के सीजन मे यहां के घरों मे पानी भर जाता है लोगों का घरों का सामान बर्बाद हो जाता है जिसके कारण लोगों के घरों मे किरायेदार तक नही टिकपारहे है इस क्षेत्र मे अधिकांश पूर्व सैनिक निवास करते है पर नगरपालिका की इस बेरूखी के कारण अब वह भी पलायन करने को मजबूर है कुछ समय पहले जनपद के प्रभारी मंत्री जब उत्तरकाशी आये थे
तब इन लोगों ने प्रभारी मंत्री का विरोध भी किया था साथ ही नेशनल हाईवे पर जाम भी लगाया था आनन फानन मे नगरपालिका ने यहां की नालियों की सफाई के लिए काम किया था पर वह काम कैसा हुआ जरा ये भी देखिए लोगों को अपने घरों मे जाने के लिए खाई पार करनी पड रही है ऐसे मे अगर कोई बडी दूर्घटना घट जाती है तो जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी स्थानीय लोग जब अपनी शीकायत नेताओं धिकारियों मुख्यमंत्री तक पहूचा पहूंचा
कर परेशान हो गये हैजिला मुख्यालय की नगरपालिका जब ये हाल है तो जनपद के दूरस्थ क्षेत्रो मे कैसा विकास हो रखा होगा सोचनीय विषय नगरपालिका के मुख्य प्रशानिक अधिकारी का कहना है कि नगरपालिका मे कर्मचारियों की कमी इस लिए ये दिक्कत आ रही है