हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगे की IAS दीपक रावत ने मजिस्ट्रेटी जांच की शुरू

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

हल्द्वानी – 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे की जांच शासन के निर्देश पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच उनके द्वारा शुरू कर दी गई है।

8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगे की जांच शासन के निर्देश पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत को दी गई है, ऐसे में इस पूरे मामले की जांच उनके द्वारा शुरू कर दी गई है, आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया इस संबंध में प्रेस नोट भी जारी कर रहे है,

और उनके द्वारा मेल आईडी एवं फोन नंबर भी जारी किया जा रहा है। ताकि इस घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति उनको साक्ष्य पेश कर सके जो की जांच में सहायक होगा।उन्होंने बताया वह अपने ऑफिस में भी साक्ष्य को देखेंगे।

वही इस घटना से जुड़े तमाम अधिकारियों और घटना के दौरान मौजूद लोगो के बयान लिए जाएंगे। वह खुद घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे, घटना के हर पहलू को बारीकी से देखा जाएगा।

चाहे वह दस्तावेज हो या बनभूलपुरा थाना हो, नगर निगम प्रशासन पुलिस की जो गाड़ियां चली है। उनको भी देखा जाएगा, हर पहलू पर बारीकी से जांच होगी, इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।