उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-पंकज सक्सेना
स्थान-हल्द्वानी
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी में उपद्रव और दंगे के बाद कर्फ्यू को 7 दिन हो गए हैं इस बीच पुलिस ने अब दंगाइयों की गिरफ्तारी के साथ ही अपनी जांच को नए एंगल की तरफ मोड़ दी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है
की 8 फरवरी के दिन नगर निगम और पुलिस की टीम पर हमला करने वाली महिलाओं को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि घटना के दिन बड़ी तादात में महिलाओं ने विरोध किया और पत्थरबाजी की थी। एसपी का कहना है कि हम उन महिलाओं को भी चिन्हित कर रहे हैं
जिन्होंने पुलिस व प्रशासन की टीम पर बड़ी संख्या में पत्थर बाजी की और उन्हें घायल किया। गौरतलब है कि पुलिस में अब तक 36 उपद्रवी को गिरफ्तार किया है जिससे की बड़ी मात्रा में असला और गोलियां बरामद हुई हैं।