

कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात, जल्द कार्रवाई की चेतावनी
अल्मोड़ा, 17 मई।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी पर सोशल मीडिया पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने एसएसपी कार्यालय अल्मोड़ा पहुंचकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।




कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा की गई टिप्पणी न केवल अशोभनीय है, बल्कि यह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।


पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस घटना को चार दिन बीत चुके हैं और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की सुस्ती से जनता में गलत संदेश जा रहा है।


कांग्रेस नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई और उस पर आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो पार्टी को सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


विधायक मनोज तिवारी ने कहा, “यह सिर्फ कांग्रेस की बात नहीं है, बल्कि यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और महिला नेतृत्व के सम्मान से जुड़ा सवाल है। इंदिरा गांधी ने देश के लिए जो योगदान दिया है, उस पर इस तरह की टिप्पणी शर्मनाक और निंदनीय है।”

वहीं, एसएसपी कार्यालय से आश्वासन मिला है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।




