

चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह, 19 मई से फिर बन सकते हैं बारिश के आसार
देहरादून, 17 मई।
प्रदेशभर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है, तो कहीं गर्मी अपना असर दिखा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शाम से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।



मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि 17 मई तक उत्तराखंड में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद 18 मई (रविवार) को मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है, हालांकि 19 मई से एक बार फिर प्रदेशभर में बारिश के आसार बन रहे हैं।



विशेष तौर पर चारधाम यात्रा के लिए प्रदेश में पहुंचे या आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। डॉ. सिंह ने कहा, “बारिश के दौरान श्रद्धालु नदी-नालों और गदेरों से दूरी बनाए रखें तथा सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।”



इस बदलते मौसम का असर पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। कहीं-कहीं तेज हवाओं और बादलों के कारण दिन में तापमान में हल्की नरमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।

प्रशासन ने भी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिलों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।




