थराली (आलकोट) में 12जनवरी से 14 जनवरी तक बिन्सर महादेव सांस्कृतिक विकास एंव पर्यटन महोत्सव” का आयोजन

थराली (आलकोट) में 12जनवरी से 14 जनवरी तक बिन्सर महादेव सांस्कृतिक विकास एंव पर्यटन महोत्सव” का आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट-नवीन चन्दोला

स्थान- थराली

थराली विकासखंड के आलकोट झिंजोली में आज नौ गांवो के सहयोग से बिनसर महादेव सांस्कृतिक और विकास मेले का राजकीय इंटर कालेज आलकोट के प्रांगण में शुभारंभ किया गया ।आज उदघाटन के अवसर पर प्रथम दिवस थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित किया ,स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया, देवाल वाण के लोकगायक कुंदन बिष्ट द्वारा हम छ तेरा लाल,बोलो जय बद्रीविशाल गाने पर लोग खुशी से झूम उठे,

महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चो की मनमोहक प्रस्तुतयो ने दर्शकों का मन मोह लिया।मेले में विभिन्न सरकारी विभागों कृषि विभाग,उद्यान विभाग,पशुपालन विभाग,NRLM,शिक्षा विभाग,बालविकास विभाग, समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल भी लगाए गए, विधायक भूपालराम टम्टा

ने इन स्टालो का निरीक्षण भी किया,मेला कमेटी द्वारा थराली विधायक को सौंपे गए 8 बिंदुओं के मांगपत्र पर थराली विधायक ने कार्यवाही का भरोसा दिया और बिनसर महादेव मंदिर में रैन सेट के लिए 5 लाख एवं मैटा मल्ला में श्मशान घाट में प्रतीक्षालय निर्माण के लिए दो लाख रुपये अपनी विधायक निधि से देने की घोषणा की ।

मेले में झिजोली,आलकोट, भटियाणा, मैटा मल्ला- तल्ला, नौणा, नैल, ढालू, धारबारम की महिला मंगल दलों व बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी, इस मौके पर थराली बेतालेश्वर मंदिर के महंत रजनीशानन्द गिरी, ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,

अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी, गंगा सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, दिगपाल नेगी, सुरेंद्र रावत, कांग्रेस नेता संदीप पटवाल, विभिन्न गांवो के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल के सदस्य, बिनसर महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे, मंच का संचालन प्रधानाचार्य रमेश देवराडी ने किया।