पीएम मोदी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को देखते हुए प्रशासन ने पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

पीएम मोदी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को देखते हुए प्रशासन ने पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट

पीएम मोदी के इस हफ्ते प्रस्तावित लोहाघाट दौरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है लोहाघाट नगर में एनएच किनारे किए अतिक्रमण को हटाने के लिए लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट ने खुद मोर्चा संभाला प्रशासन के द्वारा लोहाघाट नगर के बाराकोट व पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में लोगों के द्वारा किए गए

अतिक्रमण को शुक्रवार को एसडीएम रिंकु बिष्ट के नेतृत्व में बुलडोजर से ढहा दिया इसके अलावा एसडीएम ने एनएच किनारे जिन व्यापारियों ने दुकानों की झापो को आगे बढ़ाया है उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं मालूम हो प्रशासन के द्वारा एक बार पहले भी बाराकोट टैक्सी स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था लेकिन प्रशासन के दौरान तब सिर्फ खाना पूर्ति कर दी गई थी जिसके बाद अतिक्रमणकारी फिर से वहां काबिज हो गए और अपनी-अपनी दुकान खोल ली थी

लेकिन अब पीएम मोदी की आने की धमक से ही प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण पर चला वही प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियो में हरकंप मचा हुआ है एसडीएम रिंकु बिष्ट ने अतिक्रमणकारियो को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं तथा निर्देश न मानने पर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने की चेतावनी दी है

वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा अब किसी भी कीमत पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मालूम हो पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन इस समय जिस सड़क से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उस सड़क को चमकाने में लगा हुआ है प्रशासन की टीम में ईओ अशोक अधिकारी, ललित खोलिया पुलिस व पीआरडी के जवान शामिल रहे