लोहाघाट के युवाओं ने कोलीढेक झील को बनाया स्वच्छता का प्रतीक

लोहाघाट के युवाओं ने कोलीढेक झील को बनाया स्वच्छता का प्रतीक

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

कोलीढेक झील में चला स्वच्छता अभियान, युवाओं ने दिखाई मिसाल”

लोहाघाट।
कोलीढेक झील, जो अब लोहाघाट की एक प्रमुख पर्यटन पहचान बन चुकी है, को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए रविवार को रंग्याली यूथ क्लब द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में क्लब के लगभग 20 युवाओं ने हिस्सा लिया और झील के आसपास तथा सड़कों के किनारे फैले कूड़े की सफाई की। एकत्रित कूड़े को नगर पालिका की मदद से डंपिंग ज़ोन में भेजा गया।

युवाओं ने “स्वच्छ लोहाघाट, सुंदर लोहाघाट” जैसे नारों और संवादों के माध्यम से पर्यटकों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। क्लब की सदस्य प्रिया बोहरा ने बताया कि, “समाज में जागरूकता तो है, लेकिन संवेदनशीलता और रचनात्मक कार्यों से ही वास्तविक परिवर्तन आता है।”

रंग्याली यूथ क्लब का मानना है कि समाज के सहयोग के बिना स्वच्छता संभव नहीं है। इसलिए क्लब लगातार शहर की अन्य प्रमुख जगहों पर भी ऐसे अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा भी शामिल हुए और युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “युवाओं की यह पहल निश्चित रूप से समाज में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक ऊर्जा पैदा करेगी।”

स्वच्छता अभियान में सिंचाई विभाग के जेई दीपक चौबे, साथ ही हिमानी, दीपाशु, ऋषभ, सुमित, प्रियंका, संजना, सैम, अक्षत, पंकज, राहुल, अमन और सागर समेत कई युवाओं ने भाग लिया। रंग्याली यूथ क्लब ने प्रशासन से कोलीढेक झील क्षेत्र में स्थायी स्वच्छता व्यवस्था बनाने की मांग की और पर्यटकों से झील क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की।