
स्थान – टनकपुर, चंपावत
रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट
विकास कार्यों का शिलान्यास, जनता से मुलाकात और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व व्यक्त किया
टनकपुर (चंपावत), 16 मई।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर चंपावत विधानसभा क्षेत्र के सीमांत नगर टनकपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर नगर के जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया।



अपने दौरे की शुरुआत में मुख्यमंत्री धामी ने क्षेत्र में प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय जनता व वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बाद में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में भाग लिया। यह यात्रा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से शुरू होकर पीलीभीत चुंगी चौराहे तक निकाली गई। पूरे मार्ग में जनसैलाब उमड़ पड़ा और लोगों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। इस गौरवमयी यात्रा में स्कूली बच्चे, युवाओं के समूह, महिलाएँ, सेना के पूर्व सैनिक और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।


जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में उमड़ा यह देशभक्त जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि पूरा देश आज एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद ने जब धर्म के आधार पर निर्दोष नागरिकों की हत्या की, तब पूरे देश ने निर्णायक कार्रवाई की माँग की। हमारी सेनाओं ने त्वरित और कठोर कार्रवाई कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि भारत अब किसी भी आतंकी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। अब भारत की सेना हर उस कदम का करारा जवाब देगी, जो देश की अखंडता और शांति के खिलाफ उठाया जाएगा।”
इस अवसर पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

