
स्थान:चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
भारतीय सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री के नेतृत्व को किया गया नमन, पाकिस्तान के खिलाफ लगे नारे
चंपावत, 16 मई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र चंपावत में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम और शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में आम नागरिक, पूर्व सैनिक, महिलाएँ, स्कूली छात्र-छात्राएँ और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।



तिरंगा यात्रा का शुभारंभ जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) प्रांगण से हुआ और यह नगर के मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए संपन्न हुई। पूरे मार्ग में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से आसमान गूंज उठा।


यात्रा में भाग ले रहे लोगों ने हाथों में तिरंगे थामे हुए भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम किया। पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत पाकिस्तानी आतंकवादियों और सैन्य ठिकानों पर हमारी सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ऐतिहासिक रही है। यह तिरंगा यात्रा, हमारे वीर सैनिकों के अद्वितीय साहस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व को समर्पित है।”


एक अन्य वक्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश की सुरक्षा के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता। ऑपरेशन सिंदूर में जो अभूतपूर्व क्षति पाकिस्तान को पहुंचाई गई है, वह हमारी सैन्य क्षमता और राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रतीक है।”
इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से चंपावतवासियों ने यह संदेश दिया कि पूरा भारतवर्ष अपनी सेना और नेतृत्व के साथ खड़ा है और देश की एकता, अखंडता एवं सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।


