जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो हुई दुर्घटना

जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो हुई दुर्घटना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -संजय कुंवर,

स्थान -जोशीमठ,

जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर एक टाटा सूमो वाहन दुर्घटना हो गई है दरअसल थाना जोशीमठ को फोन से जानकारी दी गई कि 2: 30 से 3:00 के मध्य एक वाहन uk ,07TB,0248 टाटा सूमो भर्की मोटर मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है,

उक्त सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ से एसएसआई संजय सिंह नेगी मय पुलिस फोर्स एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम बचाव उपकरणों के साथ घटना स्थल उर्गम भर्की मोटरमार्ग रवाना हुई,दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर टीम ने पाया कि वाहन संख्या 07TB,0248 टाटा सूमो भरकी मोटर मार्ग पर सड़क से करीब 60मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई

वाहन में चालक सहित 03लोग सवार थे, जहां चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है, 02लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, मृतक का नाम रितेश चौहान,पुत्र दिगंबर सिंह चौहान,निवासी चाई गांव, जोशीमठ,और घायलों में क्रमश जयदीप सिंह बिष्ट देवर खडोरा, और विक्रम सिंह है,