असम की युवती की गंगा में डूबने से मौत, आत्महत्या की पुष्टि।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच, पुलिस हत्या की संभावना से इनकार कर रही

असम की युवती की गंगा में डूबने से मौत, आत्महत्या की पुष्टि। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया सच, पुलिस हत्या की संभावना से इनकार कर रही

लोकेशन- ऋषिकेश

संवाददाता – सागर रस्तोगी

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलचट्टी गंगा तट पर मृत पाई गई असम निवासी युवती रोशमिता की मौत का कारण अब स्पष्ट हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत पानी में डूबने से होना बताया गया है।

एम्स ऋषिकेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, युवती के शरीर पर किसी प्रकार की हिंसा या यौन शोषण के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला करार दिया है।

8 जून को हुई थी लापता, 10 जून को मिला शव
25 वर्षीय रोशमिता असम के होजाई जिले की निवासी थी और गुड़गांव में अपने मित्र के साथ रहती थी। वह अपने मित्र के साथ शिवपुरी घूमने के लिए आई थी। दोनों स्थानीय होटल में ठहरे थे। लेकिन 8 जून की शाम जब उसका मित्र बाहर गया, तो लौटने पर रोशमिता कमरे में नहीं मिली।

बहुत तलाशने के बाद जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचित किया गया।

गवाह ने बताया – युवती को गंगा में छलांग लगाते देखा
तलाश के दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने एक युवती को गंगा में कूदते हुए देखा था। इस सूचना के आधार पर SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 10 जून को फूलचट्टी क्षेत्र में शव बरामद किया।

थाना प्रभारी का बयान
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण डूबना बताया गया है। युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। इससे स्पष्ट है कि उसने खुदकुशी की है।”

अब आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस रोशमिता के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और उसके करीबी लोगों से पूछताछ के जरिए आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।