
रिपोर्ट – संजय कुंवर,
बद्रीनाथ धाम,
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री द्वारा पावन बद्रीनाथ धाम में एक रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न केवल स्थानीय नागरिकों को बल्कि देशभर से आए तीर्थयात्रियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।


मोहन सिंह खत्री ने उपस्थित लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया और कहा कि “रक्तदान महादान है, इससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।” उन्होंने सभी को रक्तदान की शपथ भी दिलाई।

हेली सेवा संचालकों को भी किया गया जागरूक
कार्यक्रम के दौरान बद्रीनाथ पुरी में कार्यरत हेली कंपनियों के संचालकों और कर्मचारियों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम स्थल हेरिटेज हेली कंपनी, बद्रीनाथ धाम में यह जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।


इस अवसर पर योगेश पवार, योगेश भंडारी, शुभम चौहान, शैलेंद्र शाह, अरमान भंडारी, ओम मेहता, जितेंद्र और अंशु समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने समाजहित में रक्तदान के लिए आगे आने का संकल्प लिया।


