
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 12 व 14 जून को आयोजित 12वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 33 पदक अपने नाम किए। खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 17 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।


यह प्रतियोगिता नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली गतका एसोसिएशन और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप में देशभर के 18 राज्यों से कुल 550 खिलाड़ियों ने भाग लिया।


35 खिलाड़ियों की टीम ने उत्तराखंड का किया प्रतिनिधित्व
उत्तराखंड की ओर से विभिन्न स्कूलों के 35 खिलाड़ियों की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया। टीम के लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और बाजपुर निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि यह राज्य के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है और भविष्य में उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


खेल प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
टीम की उपलब्धि पर उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवीर सिंह गिल, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन से डॉ. डी.के. सिंह, खेल विभाग उत्तराखंड, अकाल अकैडमी स्कूल की प्रिंसिपल सुखजीत कौर, तथा श्री दशमेश स्कूल, बाजपुर के प्रधानाचार्य संदीप सलारिया सहित कई खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

