बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा करी तय ।

बीजेपी ने अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा करी तय ।

देहरादून

सचिन कुमार।

उत्तराखंड बीजेपी अपने प्रेरणास्रोत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को को जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की अध्यक्षता में आज भाजपा के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। वर्तमान में जारी, अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान को 15 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक जनपद में सुशासन दिवस के कार्यक्रमों हेतु समिति का गठन पूर्व में किया गया था, इसमें दो पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़कर पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें मंडल स्तरीय समिति में मंडल अध्यक्ष एवं अन्य 2 सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा। जिला समिति अटल जी से संबंधित फोटो, वीडियो, भाषण, प्रेरक अनुभव हेतु संपर्क कर संकलन करेगी।


संकलन के उपरांत संगठनात्मक, संघर्ष, राजनीतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रेरणात्मक सामाग्री का श्रेणीवार विवरण तैयार किया जाएगा। वहीं अटल जी के साथ कार्य कर चुके अनुभवी व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
वहीं उनके जीवन और विचारों पर लिखे लेख एवं पुस्तकों का भी एकत्रीकरण कर सूचीबद्ध किया जाएगा। उनके प्रधामंत्री कार्यकाल के समय की विशेष योजनाओं एवं उपलब्धियों का विवरण तैयार किया जाएगा।
वहीं उनके जीवन और विचारों पर लिखे लेख एवं पुस्तकों का भी एकत्रीकरण कर सूचीबद्ध किया जाएगा।