

चमोली
चमोली जनपद में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, काली माटी, माणा और नीती घाटी के गांवों में बर्फबारी हुई। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे ठंड में इजाफा हो गया है। देर शाम तक भी बारिश और बर्फबारी होती रही।
मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई जबकि दोपहर बाद निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। ज्योतिर्मठ, पोखरी, गोपेश्वर, नंदानगर क्षेत्र में सुबह से ही बारिश होती रही जिससे लोग घरों में ही दुबके रहे। बदरीनाथ धाम में करीब आधा फीट ताजी बर्फ जम गई है। ईराणी गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह ने बताया कि बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। दिनभर बारिश से लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हुए।मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के साथ बढ़ी ठंड

चल रही शीतलहर
कर्णप्रयाग/थराली/देवाल/नारायणबगड़/आदिबदरी। मंगलवार सुबह से ही यहां मौसम बदला रहा और दोपहर ढाई बजे बारिश हुई। देवाल में कैल और पिंडर में, वाण, कुलिंग, घेस, वांक, पिनाऊं, हिमनी, लोहाजंग सहित करीब 24 गांव में शीतलहर चल रही है। वाण के हीरा गढ़वाली ने बताया कि यहां भी बर्फबारी के आसार बने हैं। वहीं थराली में भी बारिश हुई। वहीं आदिबदरी, नारायणबगड़, नौटी, लंगासू, गौचर में भी मौसम बदलता तो ठंड में इजाफा हुआ। मौसम बदलने के कारण लोग बाजारों में कम दिखे जिससे सन्नाटा पसरा रहा।

