

रिपोर्टर पंकज सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी
उत्तराखंड में चल रहा है 38वें फुटबॉल मैच में हल्द्वानी में आज पहला सेमीफाइनल पुरुष वर्ग में असम बनाम केरल के मध्य खेला गया इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में स्कूली बच्चे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे यहाँ ये बच्चे असम और केरल को सपोर्ट करते हुए नजर आए

वहीं अधिकांश बच्चों का कहना है की असम टीम जीतेगी क्योंकि असम स्ट्रांग टीम है और असम की पूरी टीम ही स्ट्रांग दिखाई दे रही है और अगला मैच जो है सेकंड सेमीफाइनल उत्तराखंड और दिल्ली के मध्य खेला जाएगा जो यह शाम 6:00 बजे प्रारंभ होगा इस मैच को देखने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं उत्तराखंड के स्टेडियम हल्द्वानी में पधार रहे हैं


