




नैनीताल/भीमताल
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अचानक देखा कि एक युवती जो भीमताल झील के किनारे लगे पेड़ पर चढ़ी थी,

एकाएक पेड़ से झील में कूद गई। जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा रस्सी की सहायता से झील से बाहर सुरक्षित निकाला गया। तत्पश्चात थाने से एक महिला पुलिस कर्मी को मौके पर बुलवाकर उस युवती को थाना भीमताल भिजवाया गया।




युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता द्वारा किसी बात पर उसे डांटा गया था,




जिस कारण उसने घर से गुस्सा होकर भीमताल झील में कूद कर जान देने का प्रयास किया, युवती कि काउंसलिंग कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।



