जो अपने स्वार्थ के लिए बदलते हैं दल क्या ऐसा नेता कर पाएंगे देश का विकास !

जो अपने स्वार्थ के लिए बदलते हैं दल क्या ऐसा नेता कर पाएंगे देश का विकास !

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

हल्द्वानी में और उत्तराखंड में चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे पार्टियों में शामिल होने जा रहे हैं और दोनों ही पार्टी पर इससे पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आए हैं

यह दल बदलने वाले नेता आज कांग्रेस में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रहे सौरभ भट्ट अपने समर्थन के साथ भाजपा में शामिल हो गए और आज अपने भाषणों में वह भाजपा की तारीफ करते हुए नजर आए

हम आपको बता दे जब सौरव भट्ट ने भाजपा छोड़ी थी तो बीजेपी पार्टी को भी भ्रष्टाचार वाली पार्टी बताया था लेकिन आज अपने समर्थन के साथ सौरभ भट्ट भाजपा वाली भ्रष्टाचार पार्टी में शामिल हो गए

वही इस सवाल पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं गलती से गलत बस में चढ़ गया था और आज मुझको सही बस मिली है और मैं अपनी घर की वापसी कर रहा हूं लेकिन सबसे बड़ा एक सवाल होता है

कि जो नेता अपने स्वार्थ के लिए पार्टी को छोड़ सकता है क्या ऐसा नेता कोई देश का विकास कर पाएगा यह अपने आप में एक सोचने वाली बात है जनता को सोच समझकर अपना निर्णय देना चाहिए क्योंकि मत देने का अधिकार आपका है आप अच्छे बुरी सरकार बना सकते हैं