




रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी।
स्थान। नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल निकाय समेत उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में स्थानीय निकाय चुनाव जो जो नजदीक आ रहे हैं । प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लग गया है।
यहाँ बता दे उत्तराखंड में निकाय चुनाव में मेयर, चेयरमैन, पार्षद, वार्ड सदस्यों समेत पंचायत सदस्यों के चुनाव आगामी 23 जनवरी को होने हैं। जिनका परिणाम 25 जनवरी को आयेगा। सभी प्रत्याशी आजकल घर घर में जाकर अपने पक्ष में मतदान करने के अपील कर रहे हैं।

मतदाता भी चुटकी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं अभी तो चुनाव के समय हाथ जोड़कर वोट मांग रहे जीते या हारे उसके बाद कई स्थानों पर पलट कर भी नही देखते।



इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान सांसद अजय भट्ट नैनीताल विधायक सरोवर नगरी नैनीताल समेत भवाली, भीमताल अपने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए रात दिन लगे हुए हैं है।



सांसद अजय भट्ट का कहना है उत्तराखण्ड़ में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीत हासिल कर नगर निगम, पालिका, पंचायत में अपना परचम लहरायेंगे।



भवाली भाजपा अध्यक्ष नगर पालिका प्रत्याशी प्रकाश आर्या के चुनाव प्रचार के दौरान यह बात मीडिया से रूबरू होते हुए कही। यहाँ बता दें सभी प्रत्याशी को गले गले बनकर आयी है चाहे वह भाजपा हो कांग्रेस हो या अन्य दलों समेत निर्दलीय । सभी लगे हैं घर घर जाकर तमाम आश्वासन देकर वोट किये जाने की अपील कर रहे हैं। पर इस बार मतदाता बिल्कुल खामोश नजर आ रहा है । ऊँट किस करवट बैठेगा यह 25 जनवरी को पता चलेगा। अभी भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।


