सरेआम गुंडागर्दी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, ऑटो वाहन सीज

सरेआम गुंडागर्दी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, ऑटो वाहन सीज

देहरादून।

 सरेआम गुंडागर्दी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनकी करतूत का हिसाब चुकता कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ,

जिसमें तीन युवक बीच सड़क पर एक बाइक सवार को बेरहमी से पीटते नजर आए। जिसके बाद एसएसपी देहरादून ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुखबिर तंत्र और जांच टीम की मदद से तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

आरोपियों ने मामूली टक्कर पर बाइक सवार को ऑटो से रोककर बीच सड़क पर मारपीट की थी। घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को भी पुलिस ने सीज कर लिया है।

आरोपियों में पिंदर सिंह (22), निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, करण सिंह (24), निवासी फुटबॉल मोहल्ला व  प्रशांत (21), निवासी ईदगाह मंडी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।