वार्ड नंबर 13 में गंदगी में जीने को है लोग मजबूर पार्षद ने नहीं किया कोई विकास बोर्ड मांगने की हो रही है केवल राजनीति

वार्ड नंबर 13 में गंदगी में जीने को है लोग मजबूर पार्षद ने नहीं किया कोई विकास बोर्ड मांगने की हो रही है केवल राजनीति

रिपोर्टर पंकज

फील्ड हल्द्वानी

जीवन क्या होता है उस इंसान से पूछो जो अपना जीवन गरीबी और गंदगी में जी रहे हैं आज हम आपको हकीकत दिखाते हैं वार्ड नंबर 13 की जहां पर गंदगी में और बदबू में जीने को मजबूर है

लगभग ढाई सौ परिवार जिनकी जिंदगी केवल बदबू और गंदगी में ही प्रतीत हो रही है आज हमने सभी वार्डों का निरीक्षण किया जहां पर वार्ड नंबर 13 के पार्षद के द्वारा पिछले 5 वर्षों में कोई भी विकास नहीं किया गया हालांकि

लोगों का कहना है कि हम पिछले 5 वर्षों से लगातार उनके पास गए और वो केवल वादों पर वादे करते रहे अब वह हमारे द्वार पर वोट मांगने आ रहे हैं केवल वोट की राजनीति की जा रही है विकास का कोई काम हमारे वार्ड में नहीं किया जा रहा है आप तस्वीरों में साथ देख सकते हैं

किस प्रकार के गंदगी का आडंबर नालियों में गंदगी टूटी हुई सड़के आज हकीकत दिख रही है वार्ड नंबर 13 की इससे पूर्व भी हमारे द्वारा कई वार्डो का परिक्रम किया गया लेकिन वार्ड नंबर 13 की जो हकीकत सामने आई वो चौंकाने वाली हकीकत सामने है क्योंकि वार्ड नंबर 13 के पार्षद ने चुनाव के टाइम 5 वर्ष पूर्व वायदे किए थे

कि मैं यहां पर पूरा विकास करूंगा लेकिन नहीं किया गया अब देखने वाली बात है कि चुनाव आ रहे हैं राजनीतिक गठबंधन बढ़ रहे हैं लेकिन पार्षद केवल फिर से वोट मांगने आ रहे हैं वहीं लोगों का कहना है

कि हमें केवल एक राजनीतिक स्टंट के सहारे यूज किया जाता है लेकिन हमारा कोई भी विकास नहीं किया गया है अब देखना होगा कि जिस प्रकार से लोग घरों पर बोर्ड मांग रहे हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद शायद लोगों को याद नहीं करते यह हकीकत है वार्ड नंबर 13 की