नए साल को लेकर पुलिस ने किया रूट प्लान जारी।मुनिकीरेती क्षेत्र में 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन की रहेगी नो एंट्री

नए साल को लेकर पुलिस ने किया रूट प्लान जारी।मुनिकीरेती क्षेत्र में 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन की रहेगी नो एंट्री

लोकेशन- मुनिकीरेती

संवाददाता- सागर रस्तोगी

नव वर्ष और वीकेंड के मौके पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहन मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रवेश नहीं

कर पाएंगे। केवल आवश्यक सेवाओं के भारी वाहनों को ही क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा। पर्यटकों के वाहनों की संख्या और भीड़ के

आधार पर 30 और 31 दिसंबर का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस तैयार करेगी। सीओ ट्रैफिक ओसिन जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को नरेंद्र नगर शिवपुरी ब्यासी ब्रह्मपुरी तिराहा और चंद्रभागा पुल ढालवाला में रोका जाएगा।

उन्होंने भारी वाहन चालकों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।