देहरादून
सचिन कुमार
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होना है। सबसे अधिक आयोजन राजधानी देहरादून में होंगे। इसको लेकर खेल विभाग
अपने स्तर से सभी तैयारियां को दुरुस्त करने में जुटा है। वहीं देहरादून के डीएम सविन बंसल ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने विभाग के सभी कार्यों को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति के लिए
बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, पेयजल, पुलिस प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस सहित तमाम विभाग ऐसे हैं जो इससे जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को कहा गया है कि व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकांश खेल
स्पर्धाओं का आयोजन देहरादून में ही होना है। ऐसे में यहां पर अधिक संख्या में खिलाड़ी कोच और उनसे जुड़े विभिन्न लोग मौजूद रहेंगे।