गर्मियों में उत्तराखंड के जंगल आग से तो धधकते ही थे लेकिन अब सर्दियों में भी पहाड़ों पर जंगल धधक रहे हैं। सुबह सरियापानी एसडीआरएफ कैंप के पास कसार देवी जंगल में आग धधक गई। आग ने देखते ही देखते जंगल के एब बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका।
उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। जिस कारण अब कड़ाके की ठंड में भी पहाड़ के जंगल धधक रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कसार देवी के जंगल में आग लग गई।
आग से उठ रहे धुंए को देख करीब साढे़ ग्यारह बजे किसी ने इसकी जानकारी फायर सर्विस टीम को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। मिली जानकारी के मुताबिक आग के दूर होने के कारण आग को फायर बीटर तथा पेड़ो की टहनियों की मदद से पीट-पीट कर आग को बुझाना पड़ा।
तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। इसके साथ ही सोमवार को भी जंगल में आग लगी थी। जिस पर फायर टीम ने काबू पा लिया था