लोकेशन लक्सर
संवाददाता सोनू कुमार
दसको से परेशानी झेल रहे किसानों व क्षेत्र के ग्रामीणों को पुल बनने से फसल लाने व गंगा के उस पर जाने में नहीं होगी परेशानी किसानों को नौका पर टैक्टर ट्राली लादकर उसे पर जाना पड़ता है ओर अपनी खेती-बड़ी करने के लिए 1 किलोमीटर गंगा की धारा को पर करना पड़ता है
लक्सर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघाटी निकट गंगा पर 107 करोड रुपए की लागत से पुल बनने जा रहा है पुल के बनने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सैकड़ो गांव को फायदा पहुंचेगा अभी नजीबाबाद से हरिद्वार होकर रुड़की पहुंचने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है पुल बनने से यह दूरी घटकर 55 किलोमीटर रह जाएगी
आपको बता दे लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघाटी के निकट गंगा नदी पर शीघ्र पुल का निर्माण हो जाएगा तो पुल की अनुमानित लागत 107 करोड रुपए से निर्धारित की गई है पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे विजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिए 2 करोड़ 7 लख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है गंगा नदी पर पुल के रास्ते भोगपुर होकर हरिद्वार पहुंचने में भी 25 किलोमीटर की बचत होगी इसके साथ ही रामपुर रायघाटी और भोगपुर से होकर रुड़की हरिद्वार से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए सीधे पंजाब और हरियाणा भी पहुंचा जा सकेगा
मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल इस पुल के बन जाने से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सैकड़ो गांव लाभान्वित होंगे अभी तक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से हरियाणा पंजाब समेत लक्सर रुड़की पहुंचने के लिए हरिद्वार से होकर गुजरना पड़ता है हालांकि पिछले दिनों लक्सर बिजनौर मार्ग पर बाल वाली में गंगा पर पुल का निर्माण होने के बाद यातायात शुरू होने पर बिजनौर से लक्सर होते हुए रुड़की समेत हरियाणा व पंजाब जाने का मार्ग सुचारू हो गया है लेकिन अब नजीबाबाद हरिद्वार राजमार्ग पर नागल सोती क्षेत्र बिजनौर से लक्सर विधानसभा में रामपुर राय घाटी के समीप गंगा पर पुल बनने की भी आस जग गई है
वैसे लक्सर क्षेत्र के रामपुर रायघाटी से सटे दर्जनों गांव के ग्रामीण यहां पुल बनाए जाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे
हरिद्वार मे स्नान जैसे बड़े पर्व पर जाम लगने के कारण बड़ी संख्या में बाहर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां पुल के बनने से क्षेत्र के लोगों व बाहर से आने जाने वाले राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी
लोक निर्माण विभाग की ओर से गंगा नदी के खसरा संख्या 291 के आसपास पुल निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है पुल के निर्माण की अनुमानित लागत 107 करोड़ निर्धारित की गई है पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्व फीजिबिलिटी और डीपीआर आदि के लिए 2 करोड़ 7 लख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है स्कूल के बनने से उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के सैकड़ो गांव लाभान्वित होंगे