
रिपोर्टर – शहजाद अली
स्थान – हरिद्वार
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को जिला समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। यह बैठक सीएसआर हॉल, हरिद्वार में आयोजित की गई, जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति और प्रभावशीलता की गहन समीक्षा की गई।


यह इस महीने में दूसरी बार है जब सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिशा समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में हरिद्वार जिले के सभी विधायक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश
सांसद रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब उनका असर ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे।

पेयजल संकट को लेकर विशेष निर्देश
गर्मी के मौसम को देखते हुए सांसद ने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समय लोगों को पानी की समस्या न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी पहले से योजना बनाएं और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।


सांसद ने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली और धीमी प्रगति वाले विभागों को समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए चेताया।

