औली, जोशीमठ,
संजय कुंवर,
चमोली जनपद के उच्च हिमालई क्षेत्रों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, जोशीमठ नगर में भी दिन की शुरुवात बर्फबारी के साथ,
बर्फबारी होने से सीमांत के काश्तकारों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले,
पश्चिमी विक्षोभ के चलते सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही है बर्फबारी,
आसपास की बर्फ विहीन पर्वत श्रृंखलाएं भी हिमपात
होने के चलते हुई बर्फ से लकदक, छेत्र में बर्फबारी से जबरदस्त शीतलहर का प्रकोप जारी है, हिम क्रीडा स्थली औली में अभी 3इंच बर्फ जम चुकी है