लोहाघाट में हुआ मौसम का पहला हिमपात पर्यावरणविदो ने बताया शुभ संकेत खिले किसानों के चेहरे

लोहाघाट में हुआ मौसम का पहला हिमपात पर्यावरणविदो ने बताया शुभ संकेत खिले किसानों के चेहरे

स्थान: लोहाघाट ( चंपावत)

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

आखिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई रविवार रात से ही लोहाघाट क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था तो वहीं सोमवार सुबह से क्षेत्र में मौसम का पहला हिमपात शुरू हुआ लोहाघाट क्षेत्र के एबटमाउंट ,मायावती, फोर्ती झूमाधुरी क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी हुई तो वहीं नगर क्षेत्र के आसपास के इलाके में भी हल्की बर्फबारी हुई है

वहीं क्षेत्र के किसानो व पर्यावरणविदो ने इसे शुभ संकेत बताया लोगों ने कहा लंबे समय बाद बर्फबारी हुई है जो पर्यावरण व खेती के लिए अच्छा संकेत है लोगों ने कहा बर्फबारी से जहां बीमारियों का प्रकोप कम होगा तो वही लोगों को कोरी ठंड से राहत मिलेगी तथा खेती को बड़ा फायदा होगा वही मौसम

का मिजाज बिगड़ा हुआ है दोपहर तक और बड़ा हिमपात होने की पूरी संभावना बनी हुई है हिमपात का आनंद लेने लोग एबट माउंट व मायावती की ओर रुख कर रहे हैं वही हिमपात होने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है लोग अलाव सेकते हुए नजर आए