![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-14-at-11.12.49-PM-5-1024x517.jpeg)
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2024/11/ADD-20-1024x940.jpeg)
थराली/चमोली।
नवीन चन्दोला
गढवाल सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को थराली ब्लाक सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की, उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य और तालमेल बनाकर गुणवत्ता के साथ संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सांसद अनिल बलूनी ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई सड़क, जल जीवन मिशन, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, सामाजिक पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की।
जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने आपसी समन्वय से विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि लोक निर्माण और वन विभाग एक साथ बैठकर सड़क निर्माण कार्यो में लंबित आपत्तियों का निराकरण करें, वन भूमि हस्तांतरण के कारण कोई भी सड़क का प्रस्ताव लंबित न रहे, बैठक में वन विभाग के कोई भी डीएफओ न रहने पर उनका स्पष्टीकरण भी तलब किया।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी योजना है, हर गांव एवं तोक में प्रत्येक घर को पानी पहुंचाने का काम किया जाए, गर्मी के दिनों में जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या हुई है, वहां पर समस्या के निराकरण के लिए अभी से तैयारी करें।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2024/12/1-5.jpg)
सांसद अनिल बलूनी ने कृषि एवं अन्य रेखीय विभागों को एक सामुहिक प्रयास करके सीमांत जनपद चमोली को एक आर्गेनिक स्टेट बनाने की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही, उन्होंने कहा कि इसमें केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा,मनरेगा में उत्पादकता बढाने एवं सकारात्मक परिणाम वाले कार्यो को भी कराया जाए।
जिले में संचार सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सासंद ने शैडो एरिया की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि बीएसएनएल या एयरटेल से जिले में नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सांसद अनिल बलूनी को जिले में संचालित केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया,बताया कि मनरेगा में इस वर्ष 11.05 लाख मानव दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष माह नवंबर तक 9.89 लाख मानव दिवस सृजित कर लिए गए है।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2024/11/विज्ञापन-2-101-1024x780.jpeg)
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित 5809 समूह को बैंक लिंकेज के साथ ही 4456 समूहों को रिवाल्विंग फंड भी दिया गया है, पीएम आवास ग्रामीण के तहत विगत वर्ष में 1790 लक्ष्य के सापेक्ष 1775 आवास पूर्ण हो गए है और इस वर्ष 2115 लक्ष्य के सापेक्ष 2086 आवास पूर्ण कर लिए गए है, जबकि पीएम आवास शहरी में 1445 में से 1296 आवास पूर्ण हो गए है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत 1316 योजनाओं में से 1159 पूर्ण और 157 योजनाओं का कार्य प्रगति पर है, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 6500 नमूने लिए गए थे, जिसमें से 2752 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए है, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत जिले में 11501 लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है,उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 929 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए गए है।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंर्तगत निर्धारित लक्ष्य 84 क सापेक्ष 87 आवेदको को ऋण वितरण कर लिया गया है, इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति से भी विस्तार में अवगत कराया, जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद अनिल बलूनी द्वारा बैठक में दिए गए निर्देशों का भी पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी चमोली सन्दीप तिवारी ने प्राणमती नदी पर थराली नगर को थराली गांव से जोड़ने वाले आपदाग्रस्त क्षेत्र का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया और जल्द ही वैली ब्रिज निर्माण के निर्देश दिए।
इस अवसर विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम कमलेश मेहता, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी के के पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
![](https://newsportaluk.in/wp-content/uploads/2024/11/विज्ञापन-3-103.jpeg)
बैठक के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने सड़क, पुल, आपदा में क्षतिग्रस्त रास्ते, आवास, पेयजल आदि से जुडी 37 समस्याएं रखी। जिसमें प्राणमती नदी पर पुल निर्माण, कुराड पार्था सडक के पंवाई तोक से हरिनगर लेटाल तक 3.5 किलोमीटर सडक निर्माण, लो नि वि की 4.5 किलोमीटर घाट-थराली मोटर मार्ग का काम शुरू कराने, पीएमजीएसवाई की देवलग्वाड- सुनाऊ मोटर मार्ग पर देवलग्वाड में घर के नीचे क्षतिग्रस्त पुस्ता निर्माण, रतगांव में पुल निर्माण न होने और थराली में पिंडर नदी में मलवा तथा बोल्डर जमा होने से नदी के बहाव से थराली बाजार को बने खतरे की समस्या प्रमुखता से रखी,जिस पर सांसद ने समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
गढवाल सांसद अनिल बलूनी ने टीबी मामलों और मृत्यु दर की चुनौतियों से निपटने के लिए विकास खंड थराली से 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ भी किया।