वैतरणी क्षेत्र में बुधवार रात करंट लगने से एक मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई. हादसा नमामि गंगे के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में लगे ट्रांसफार्मर पर घटी है. केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृत भालुओं को जला दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नमामि गंगे के कर्मचारियों ने वन प्रभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में दो भालुओं के करंट लगने से मौत होने की सूचना दी. जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता और अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है माना यह गया है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में सुरक्षा के उचित प्रबंध नहीं किए गए थे जिसकी वजह से वन्य जीव के लगने से मौत हो गई थी
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ तरुण एस और एसडीओ जुगल किशोर चौहान अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और भालुओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पशु चिकित्सकों की टीम ने भालुओं का पोस्टमॉर्टम किया.
एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने कहा कि मादा भालू करीब 6 साल की है. जबकि उसका बच्चा 11 माह का है. उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार रात को घटी है. बच्चा थोड़ा आगे मृत अवस्था में मिला, जिससे प्रतीत होता है कि पहले बच्चा ट्रांसफार्मर के करंट से झुलस गया. इसके बाद मादा भालू द्वारा बचाने की जद्दोजहद में करंट के झुलक कर मौत हो गई.