एतद्वारा सूचित किया जाता है कि मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023 के लिए अभिलेख सत्यापन सूची विज्ञप्ति संख्या 249 दिनांक 21 दिसम्बर 2023 एवं अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची विज्ञप्ति संख्या 195 दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 द्वारा निर्गत की गयी थी, जिसके क्रम में अभिलेख सत्यापन
में अभ्यर्थियों के अनुपस्थित हो जाने तथा कतिपय अभ्यर्थियों का कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा-2023 में चयन हो जाने पर चयनित अभ्यर्थियों के अनुरोध के क्रम में अभ्यर्थन निरस्त किये जाने के फलस्वरूप प्रश्नगत विज्ञापन की रिक्तियों के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के आलोक में अतिरिक्त
अभिलेख सत्यापन सूची। आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर प्रसारित की गयी है। इस सूची के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 06 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पृथक से प्रसारित किये जायेंगे।