

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
खटीमा क्षेत्र के 17 मिल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर मझोला में गन्ने के कोलू में गुडृ साफ करने वाले मसाले को हाथ के बजाय पैर से गुथा जा रहा है दरअसल उत्तराखंड क्षेत्र के बाहर से

आए कुछ लोग जो 17 मिल चौकी क्षेत्र के अंदर मझोला में कोलू से गुडृ बना रहे हैं उन में से एक गुलशेर नाम का व्यक्ति जो कोलू में गुड बना रहा है वह गुड साफ करने वाले मसाला जो हाथ से गूथ कर गुड में मिलाकर गुड साफ किया जाता है वही यह लोग मसाले को पैरों से गूथ कर गुड में मिला रहे हैं वहीं यह गुडृ स्थलीय

लोग खा रहे है साथ ही गुड धार्मिक संस्थाओं में भी चढ़ाया जाता है इस को लेकर सरकारी अधिकारियों से बात करने पर भी कोई असर नहीं हुआ वही राष्ट्रीय योगी सेना प्रदेश अध्यक्ष हयात सिंह बिष्ट का कहना है कि तीन दिन के अंदर यह कोलू बंद नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे ,वहीं जहां एक ओर सरकार किसानों को पराल

जलाने में बंदिश कर रही है वही यह कोलू चलाने मै लगातार गन्ने का भूसा जला रहे हैं जो वातावरण को दूषित कर रहा है इस पर सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है ऐसे लोग जो दूसरे की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं सरकार उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

