डीएम का औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

डीएम का औचक निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

मनोज कश्यप

हरिद्वार

हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने नारसन ब्लॉक और मंगलौर नगर पालिका का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, ब्लॉक मिशन मैनेजर और एरिया कोऑर्डिनेटर के अनुपस्थित पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने इन अधिकारियों का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने नारसन ब्लॉक में वित्त आयोग की पहली किश्त खर्च न करने और टेंडर जारी न करने पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने फाइलों में पाई गई कमियों को तुरंत दुरुस्त करने के आदेश दिए ,निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र पंचायत की बैठकें समय पर कराने, कार्य योजनाओं को समय से तैयार करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की सत्यापित फोटो अपलोड करने पर भी जोर दिया।


डीएम ने पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिया कि परिवार रजिस्टर की नकल और जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जांच के बाद ही जारी किए जाएं। साथ ही, प्रमाणपत्र प्रक्रिया में देरी न हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।