संजय कुंवर, ज्योतिर्मठ
ज्योतिर्मठ नगर छेत्र में भालूओं का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,हालांकि अब भालू अपने खाने की तलाश में आबादी वाले इलाकों में बेखौफ घूमते हुए नजर आ रहे हैं
,नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन के द्वारा नगर के विभिन्न भालू प्रभावित वार्डों में लगातार गश्त के साथ QRT मूवमेंट बढ़ाने के बाद भी भालूओ की धमा चौकड़ी जारी है, बड़ी बात ये है की आजकल भालुओं के खाने के व्यवहार में भी परिवर्तन दिखाई दे रहा है नगर में दो मामले ऐसे हो गए है जिसमे भोजन की तलाश में भालुओं का मूंह कनस्तर में फंस गया, वहीं इस बार भालू के आतंक का ताजा मामला नगर छेत्र के आबादी वाले इलाके न्यू
रवि ग्राम गढ़वाल स्काउट सेना छेत्र में एक बच्चे वाली मादा भालू ने सेना के बैरिकों के आसपास जमकर धमा चौकड़ी मचाने की सूचना मिलने पर एतियातन नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क पार्क के डीएफओ के त्वरित दिशा निर्देशन पर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ छेत्र के वन छेत्र अधिकारी गौरव नेगी द्वारा एक स्पेशल गश्त
निगरानी रेस्क्यू टीम गठित करते हुए देर रात भालू प्रभावित छेत्र सेना कालोनी के पास न्यू रवि ग्राम रोड के समीप पहुंची, मौके पर देखा गया की इस भालू के बच्चे का मुंह कनस्तर में फंस गया है जिसको लेकर उसकी मां मादा भालू भी उसके पास ही आक्रामक रुख बनाए नजर आ रही थी, इसको देखते हुए नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क की QRT रेस्क्यू टीम के प्रभारी बी०एस०गुंसाई के साथ पार्क कर्मियों ने बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से लगातार भालू प्रभावित न्यू रवि ग्राम सेना कालोनी में डेरा जमाए रखा,और किसी तरह जान जोखिम में डालकर वन कर्मियों द्वारा इस भालू के
बच्चे का सफल रेस्क्यू कर दिया, वहीं शुक्रवार सुबह उजाला होने पर जान माल की सुरक्षा के मद्दे नजर नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क की गश्त टीम को इस मादा भालू के बच्चे को जाल की मदद से आजाद कर दिया गया, आप देख सकते है लाइव तस्वीरें नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क की गश्त टीम औरQRT टीम केसे इस भालू के बच्चे का रेस्क्यू कर रही है, जिसका मूंह टिन के कनस्तर में फंसा हुआ है,हालाकि आसपास घूम रही मादा भालू के आक्रामक रवेये को देखते हुए वन कर्मियों ने रेस्क्यू किए गए भालू के बच्चे को बाद में सुरक्षित ढंग से आजाद कर दिया, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन दरोगा बी०एस०गुंसाई ने बताया की वन कर्मियों की टीम इस भालू प्रभावित छेत्र में देर रात से मोर्चा संभाले हुए थी, मादा भालू के आक्रामकता के चलते सेना के इस कैम्प से भालू के बच्चे को कनस्तर से
हटाना बहुत चेलेंज बन गया था, लेकिन टीम द्वारा सुझभूज से काम लेते हुए आखिर कार मादा भालू के बच्चे को जाल के सहारे पकड़ कर सुरक्षित ढंग से सेफ जगह पर आजाद कर दिया है, जिसके बाद पार्क के रेस्क्यू कर्मियों ने जहां राहत की सांस ली वहीं सेना कालोनी नन्यू रबी ग्राम के लोगों ने भी राहत जताई है,टीम में वहीं सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना छेत्र न्यू रवि ग्राम के ग्रामीणों ने नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के रेस्क्यू टीम में शामिल अभिषेक बिष्ट ,आनंद सिंह रावत ,QRT टीम के सदस्य नीरज , दिवाकर , सुशील एवं नितेश सहित सभी वन कर्मियों और अधिकारियो का आभार जताया है,