स्थान अल्मोड़ा उत्तराखंड
रिपोर्ट -नसीम अहमद
हरीश रावत ने कहा अडाणी मामले में सरकार पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। गड़बड़ी को रोकने के लिए बनाई गई सेवी की विश्वसनीयता पहले ही खत्म हो चुकी है। केंद्र सरकार को ताजा मामले में मामला दर्ज कर जांच करानी चाहिए और अडाणी को लेकर अमेरिका सरकार द्वारा जारी खुलासे को लेकर उन्होंने यह वित्तीय अनियमितता का मामला है। देश के कानून के तहत इस थी जांच होनी चाहिए।
वही उन्हें उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है। बद्रीनाथ और मंगलोर चुनाव में कांग्रेस की जीत की अलग कारण थे, लेकिन केदारनाथ में सरकार के प्रति मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश था।
श्री रावत ने कहा लव जिहाद लैंड जिहाद से होकर अब भाजपा शराब जिहाद और धन जिहाद पर आ गई है। केदारनाथ से लेकर महाराष्ट्र चुनाव तक ऐसा देखा गया। महाराष्ट्र में तो भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री नोट बांटते पकड़े गए।