देहरादून
जल निगम, जल संस्थान मजदूर संघ यूनियन की ओर से पेयजल निगम में बीते दो माह से धरना दिया जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर कर्मी लगातार निगम कार्यालय में धरना दे रहे हैं,
जिसको लेकर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी कुछ मांगे हैं, जिनको लेकर हमने पूर्व में भी 45 दिन धरना दिया था। अपनी मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि हमारी पहली मांग वेतनमान उच्चीकरण को लेकर थी,
जिसमें एक कैडर को वेतनमान में फिक्स कर दिया गया, जिसको बढ़ाने को लेकर सात-आठ वर्षो से हमारी मांग रही है, दूसरी मांग के तौर पर साल 2017 में बनी सेवा नियमावली,
जिसमें कुछ कमियां रही, जिसे दूर तो कर लिया गया लेकिन अभी तक वह लागू नहीं की गई। इसके अलावा तीसरी मांग के तौर पर उन्होंने वाहन भत्ते की बात कही जो अभी तक लंबित पड़ी हुई है।