राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग है बड़े हादसे के इंतजार में रोज बंद हो रही अल्मोड़ा की लाइफ लाइन

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग है बड़े हादसे के इंतजार में रोज बंद हो रही अल्मोड़ा की लाइफ लाइन

स्थान- अल्मोड़ा उत्तराखंड

रिपोर्ट-नसीम अहमद

पिछले डेढ़ महीने से डेंजर जोन बनी अल्मोड़ा की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 109 में क्वारब के पास पहाड़ियों से लगातार मलबा गिरने से सड़क का मार्ग बंद हो गया है। फिलहाल जेबीसी से सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है डेंजर जोन में दरक रही पहाड़ी बोल्डर गिर

रहे एतिहात के तौर पर जिला प्रशासन ने अन्य सम्पर्क मार्गों से आवाजाही करने अपील लोगो से की है। हालांकि लोगो के जी का जंजाल बने इस पहाड़ी के ट्रीटमेंट की कार्यवाही सम्बंधित विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा की जा रही है। स्थानीय जनता का कहना है कि, सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है जबकि आम जनता परेशान है।

वरिष्ठ नागरिक पीताम्बर पांडेय का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है तभी इतना लंबा समय बीतने के बाद भी क्वारब में सिर्फ मिट्टी हटाने के अलावा कोई काम सुरु नही किया गया है।