स्थान:लोहाघाट चंपावत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
शुक्रवार को आई भीषण आपदा से लोहाघाट ब्लाक की नेपाल सीमा के पंचेश्वर को जोड़ने वाली सड़क जगह-जगह बहने व क्षतिग्रस्त होने से बंद हो गई है जिस कारण पिछले चार दिनों से पंचेश्वर सहित क्षेत्र के लगभग 70 से अधिक गांवो की हजारों की आबादी के साथ-साथ नेपाल व पिथौरागढ़ जिले की जनता भी प्रभावित हो गई है पंचेश्वर क्षेत्र को प्रशासनिक मदद की सख्त जरूरत हैआपदा से क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है सीमावर्ती सड़क बंद होने से क्षेत्र में
अब रोजमर्रा की चीजों की किल्लत होने लगी है तथा बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने बताया सड़क बहने से इस सीमावर्ती क्षेत्र का अन्य जगह से संपर्क पूरी तरह कट चुका है जरूरी वस्तुओं का अभाव होने लगा है उन्होंने कहा अगर इस स्थिति में कोई व्यक्ति गंभीर बीमार होता है तो उसे अस्पताल पहुंचाना भी संभव नहीं है सड़के व रास्ते टूटने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसके अलावा पंचेश्वर में तैनात एसएसबी की सप्लाई भी बंद हो गई है एसएसबी इस आपात स्थिति में ग्रामीणों के साथ खड़ी है पर सड़क खोलने में संसाधनों की कमी साफ नजर आ रही
है ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से संसाधन बढ़ाकर जल्द से जल्द सड़क खोलने की मांग की है ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र के वाहन सड़कों में जगह-जगह फंसे हुए हैं अगर जल्द सड़क नहीं खोली गई तो हालात बेकाबू हो सकते हैं यह सीमांत सड़क पंचेश्वर के साथ-साथ नेपाल व पिथौरागढ़ जिले को भी जोड़ती है वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया पंचेश्वर सड़क जगह-जगह बह चुकी है
दो मशीन सड़क खोलने व वैकल्पिक मार्ग बनाने में जुटी हुई है उन्होंने बताया लोहाघाट डिवीजन में जगह-जगह सड़के बुरी तरह टूट चुकी हैं सड़क खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है वहीं सड़क कार्य देख रहे हैं सहायक अभियंता सूरज साह ने बताया मशीने लगातार कार्य कर रही है पर सड़क जगह-जगह बह चुकी है लगभग तीन दिन में छोटे वाहनों को निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया पूरी तरह सड़क खोलने में हफ्ते भर का समय लग सकता है फिलहाल इस समय पंचेश्वर क्षेत्र काफी दिक्कतों में चल रहा है