आपदा सचिव ऑन धारचूला रेस्क्यू

आपदा सचिव ऑन धारचूला रेस्क्यू

देहरादून

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है। मानसून सीजन समाप्ति की ओर है और लोगों को हर दिन डरा रहा है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की डरावनी तस्वीरें भी हर रोज सामने आ रही हैं। रविवार को कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले से भयंकर लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में पूरा पहाड़ पल भर में जमीदोंज होते दिखा रहा है। गनीमत रही कि जिस वक्त पहाड़ टूटकर नीचे गिर रहा था उस समय सड़क पर आवाजाही बंद थी। वहीं हाईवे बंद होने की वजह से कई गांव का संपर्क धारचूला और अन्य बाजारों से कट गया है। जिला प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है, कि अनावश्यक आवाजाही न करें।

साथ ही वाहन चालक सावधानी पूर्वक इस क्षेत्र में वाहन चलाएं। फिलहाल बंद मार्ग को खोलने का काम जारी है। वहीं मार्ग बंद होने के कारण कई लोग फंस गए, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है।

आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि 50 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर अभी तक सकुशल निकाला जा चुका है। ऐसे में जल्दी बाकी के लोगों को भी सकुशल निकाल लिया जाएगा।